तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब टीएमसी नेता और विधायक सोवन चटर्जी ने ममता का साथ छोड़ मोदी का दामन थाम लिया है. बुधवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय की मौजूदगी में दिल्ली के पार्टी हेडक्वार्टर में सोवन चटर्जी आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की, जिसके बाद से आए दिन टीएमसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबर आती रहती है.