EXIT POLLS: यूपी में महागठबंधन का नहीं दिखा करिश्मा, BJP को मामूली नुकसान

Updated : May 20, 2019 01:59
|
Editorji News Desk
यूपी ... जहां से होकर दिल्ली की सत्ता का रास्ता जाता है वहां EXIT POLLS के मुताबिक बीजेपी को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा, और महागठबंधन से जिस करिश्मे की उम्मीद थी वो नजर नहीं आ रही. बल्कि ज्यादातर सर्वे में तो भाजपा को बड़ी जीत मिलते दिखा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस तो NDA को 62-68 सीटें दे रहा है, न्यूज़24-चाणक्य 65, न्यूज18-IPSOS 60-62 तो सबसे कम 22 सीटें NDA को ABP-Nielsen के एक्जिट पोल में मिलती दिख रही हैं. 2014 के मुकाबले एनडीए को नुकसान तो हुआ तो लेकिन उतना नहीं जितनी की उम्मीद जताई जा रही थी. तो वहीं महागठबंधन की उम्मीदों को इन सर्वे से बड़ा झटका जरूर लगा है.
2019लोकसभाचुनावयूपीभाजपा

Recommended For You