EXIT POLLS: नॉर्थ-ईस्ट में BJP की लहर, 25 में 18 पर खिलता दिख रहा कमल

Updated : May 20, 2019 13:06
|
Editorji News Desk
सिटिजेनशिप बिल के मुद्दे पर घिरी बीजेपी देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में अपनी लहर दिखाने में कामयाब रही है. एक्जिट पोल के मुताबिक असम सहित सात राज्यों की कुल 25 सीटों में से बीजेपी को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टुडे के सर्वे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी 12 से 14 सीटें असम में जीत सकती है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में बीजेपी क्लीन स्वीप करते दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस नागालैंड और मिजोरम में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को मेघालय में भी एक सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय पार्टियों की बात करें तो मेघालय की एक और सिक्किम की एक सीट पर वो अपना कब्ज़ा जमा सकती हैं.
पीएमनरेंद्रमोदीनागालैंडअसमत्रिपुराक्षेत्रीय दलअरुणाचलप्रदेशमणिपुरबीजेपीमेघालयसिटिजनशिप बिलनागरिकता संशोधन बिल

Recommended For You