EXIT POLLS: बिहार में बुझेगी लालेटन, NDA को मिलेगी भारी बढ़त
Updated : May 20, 2019 13:33
|
Editorji News Desk
ज्यादातर एक्जिट पोल्स बिहार में महागठबंधन के मुकाबले NDA गठबंधन को भारी बढ़त दिखा रहे हैं. जिसके मुताबिक तेजस्वी की लालटेन बुझती दिख रही है और कांग्रेस का हाथ भी छूटता दिख रहा है. रिपब्लिक के मुताबिक BJP 30 सीटें जीत सकती है तो इंडिया टुडे-एक्सिस का अनुमान 39 का है, न्यूज 24-चाणक्य बीजेपी को 32, एबीपी-नील्सन 34 सीटें देती दिख रही है. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में आरजेडी-कांग्रेस को महज आठ से नौ सीटें मिलती दिख रही हैं. हालांकि RJD नेताओं ने सभी एग्जिट पोल्स को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
Recommended For You