फेसबुक ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी Libra
Updated : Jun 18, 2019 22:22
|
Editorji News Desk
फेसबुक ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है, जिसका फायदा सीधे तौर पर दुनिया भर में मौजूद इसके 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को होगा. दरअसल फेसबुक अगले 6 से 12 महीनों के अंदर अपनी डिजिटल करेंसी लिब्रा को शुरू करेगी. इस करेंसी का इस्तेमाल ई-कॉमर्स और विज्ञापन के लिए किया जा सकेगा. साथ ही फेसबुक मैसेंजर पर 0% के साथ पैसे भेजना और रिसीव करना भी बेहद आसान होगा. इसे कंपनी ने लाइव सपोर्ट के साथ सेफ और सिक्योर बनाने पर भी पूरा जोर दिया है.
Recommended For You