फेसबुक का निरीक्षण बोर्ड CEO ज़करबर्ग पर भी उठा सकेगा सवाल

Updated : Sep 19, 2019 10:36
|
Editorji News Desk

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर एक निरीक्षण बोर्ड का गठन किया है, जो कंटेंट हटाने जैसे नीतिगत फैसलों की समीक्षा करने और संगठन में बदलाव की सिफारिश करने का काम करेगा. फेसबुक द्वारा जारी किए गए चार्टर के अनुसार, टीम में 11 से 40 सदस्य होंगे, और इस टीम के पास CEO मार्क ज़करबर्ग के फैसलों को भी रद्द करने की पावर होगी. सदस्यों की स्टाफिंग इस साल हो जाएगी और 2020 के मध्य के आसपास ये बोर्ड मामलों का आंकलन करना शुरू कर देगा.

फेसबुक

Recommended For You