सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर एक निरीक्षण बोर्ड का गठन किया है, जो कंटेंट हटाने जैसे नीतिगत फैसलों की समीक्षा करने और संगठन में बदलाव की सिफारिश करने का काम करेगा. फेसबुक द्वारा जारी किए गए चार्टर के अनुसार, टीम में 11 से 40 सदस्य होंगे, और इस टीम के पास CEO मार्क ज़करबर्ग के फैसलों को भी रद्द करने की पावर होगी. सदस्यों की स्टाफिंग इस साल हो जाएगी और 2020 के मध्य के आसपास ये बोर्ड मामलों का आंकलन करना शुरू कर देगा.