फेसबुक इंस्टाग्राम के लिए एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. इस मैसेंजर ऐप का नाम Thread होगा. इस ऐपे को ये ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है कि लोग क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर सकें. Thread ऐप में लोकेशन, स्पीड और बैटरी लाइफ जैसी छोटी से छोटी जानकारी भी आप अपने करीबियों के साथ शेयर कर सकेंगे. खबरों की मानें तो फेसबुक फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी इस नये मैसेजिंग ऐप को स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए ला रही है. ताकि यूजर्स स्नैपचैट से ज्यादा वक्त इंस्टाग्राम पर बिताए.