इंस्टाग्राम के लिए नया मैसेजिंग ऐप Thread लाने की तैयारी में फेसबुक

Updated : Aug 28, 2019 23:02
|
Editorji News Desk

फेसबुक इंस्टाग्राम के लिए एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. इस मैसेंजर ऐप का नाम Thread होगा. इस ऐपे को ये ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है कि लोग क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर सकें. Thread ऐप में लोकेशन, स्पीड और बैटरी लाइफ जैसी छोटी से छोटी जानकारी भी आप अपने करीबियों के साथ शेयर कर सकेंगे. खबरों की मानें तो फेसबुक फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी इस नये मैसेजिंग ऐप को स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए ला रही है. ताकि यूजर्स स्नैपचैट से ज्यादा वक्त इंस्टाग्राम पर बिताए.

इंस्टाग्रामफेसबुकस्नैपचैट

Recommended For You