अगर आप किसी मूवी का ट्रेलर देखकर उसे देखने का मन बनाते हैं मगर ऐन मौके पर मूवी रिलीज की डेट भूल जाते हैं तो ऐसे में अब फेसबुक आपकी मदद करेगा और सही समय पर मूवी रिलीज की तारीख रिमाइंड कराएगा. इसके लिए फेसबुक दो नए फीचर लॉन्च करने जा रहा है. ये दो फीचर्स मूवी रिमाइंडर ऐड्स और मूवी शो-टाइम ऐड्स होंगे. मूवी रिमांइडर ऐड आपको बताएगा कि कोई फिल्म कब रिलीज होने वाली है जिसका आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.