सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक हमेशा से यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है. अब फेसबुक ने यूज़र्स के पर्सनल डेटा की चोरी करने वाले हज़ारों ऐप्स को सस्पेंड कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने मार्च 2018 में अपनी जांच शुरू की थी. इस जांच में पता चला है कि ब्रिटिश कंसल्टेंसी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूज़र्स के पर्सनल डेटा को एक्सेस करके उसका गलत इस्तेमाल किया. इस पर कार्रवाई करते हुए फेसबुक ने 69 हज़ार ऐप्स को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से ज़्यादातर वो ऐप हैं जो जांच प्रक्रिया में फेसबुक का सहयोग नहीं कर रहे थे.