फेसबुक लाएगा नया फीचर, नई दिखेंगे 'like' काउंट्स...

Updated : Sep 28, 2019 09:24
|
Editorji News Desk

कंपनी प्राइवेसी को मज़बूत करने के लिए फेसबुक ने एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे यूज़र्स अपने पोस्ट के लाइक काउंट को हाइड कर सकते हैं. सेटिंग्स बदलने पर लाइक्स सिर्फ उसी यूज़र को दिखेंगे जिन्होंने वो पोस्ट या फोटो फेसबुक पर अपडेट की है. अभी इसे एक लिमिटेड फेज़ में शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हो रही है. इसका मकसद ये जानना है कि क्या ऐसा करने से फेसबुक यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे उन यूज़र्स को भी फायदा होगा जो अपने पोस्ट पर कम लाइक्स मिलने से परेशान हो जाते हैं. अपनी सफलता के आधार पर, फेसबुक इस सुविधा को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करेगी.

फेसबुक

Recommended For You