महाराष्ट्र में नतीजों के बाद शिवसेना ने बीजेपी को अभी से आंख दिखाना शुरू कर दिया है, उद्धव ठाकरे ने सीएम से लेकर 50-50 फॉर्मूले की बात रख दी. शिवसेना की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी-शिवसेना के बीच पहले से तय फॉर्मूले के आधार पर ही सरकार की गाड़ी आगे बढ़ेगी. जब पत्रकारों ने उन से पूछा कि ये फार्मूला क्या है, तो फडणवीस बोले कि उचित समय पर इसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा.