पाकिस्तान: क्वेटा ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन

Updated : Apr 13, 2019 17:46
|
Editorji News Desk
पाकिस्तान में बीते दिन हुए बम ब्लास्ट के विरोध में शिया हजारा समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को क्वेटा में विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने आगजनी की और जगह-जगह सड़कें जाम रहीं. वहीं कई लोग न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करते दिखे. बता दें कि शुक्रवार को क्वेटा में हुए बम ब्लास्ट में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी, और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
धरना प्रदर्शनपाकिस्तानविरोधप्रदर्शनविरोध प्रदर्शनब्लास्टमौतआगजनीबम ब्लास्टबमघायल

Recommended For You