सोशल मीडिया पर फरहान का बना मज़ाक, 1 हफ्ते लेट करी वोटिंग की अपील
Updated : May 19, 2019 15:43
|
Editorji News Desk
एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. दरअसल रविवार को सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग शुरु होते ही सुबह सुबह उनका एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा ... 'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो.' #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma. पर शायद फरहान भूल गए थे कि भोपाल ने 12 मई को ही वोट कर दिया है. बस फिर क्या था, उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
Recommended For You