फरीदाबाद के एक स्कूल में लगी आग, दो बच्चों समेत 3 की जलकर मौत
Updated : Jun 08, 2019 18:02
|
Editorji News Desk
हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में आग की घटना सामने आई है. फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. इस आग में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं एक महिला ने भी जलने के बाद दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह स्कूल के नीचे खुले हुए कपड़े की गोदाम में आग लग गई. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरे स्कूल की इमारत को चपेट में ले लिया. रास्ते छोटे होने के कारण दमकल कर्मी पहुंचे तो सही लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में उन्हें समय लग गया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Recommended For You