राजधानी दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल...!

Updated : Nov 29, 2018 08:45
|
Editorji News Desk
लेफ्ट दलों की अगुआई में गुरुवार को दिल्ली में देशभर के किसान जुट रहे हैं..2 दिनों तक चलने वाले प्रदर्शन में किसान कर्जमाफी- फसलों की कीमतों समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे...30 नवंबर को रामलीला मैदान से संसद भवन तक मार्च निकाला जाएगा...200 से ज्यादा किसान संगठन एक बैनर के तले विरोध-प्रदर्शन करेंगे...इस मुहीम में शामिल होने के लिए आंध्रप्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं को बुलाया गया है।
दिल्लीपश्चिमबंगालतमिलनाडूसंसदभारतआंध्र प्रदेशकिसानोंकिसानरैलीदेशलेफ्टलेफ्ट यूनिटीविपक्षीदल

Recommended For You