किसान आंदोलन के बहाने एक मंच पर जुटा विपक्ष

Updated : Nov 30, 2018 18:07
|
Editorji News Desk
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के मंच पर विपक्षी दलों ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया है। मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सीपीआई (एम) चीफ सीताराम येचुरी मौजूद थे। मंच पर चौंकाने वाला नाम एनडीए में शामिल जेडीयू के केसी त्यागी रहे। हालांकि एआईएडीएमके, डीएमके और बीएसपी ने इस आयोजन से दूरी बनाए रखी।
एनडीएशरदपवारसीतारामयेचुरीकिसानोंकाप्रदर्शनराहुलगांधीअरविंदकेजरीवालविपक्षीदल

Recommended For You