हरियाणा के यमुनानगर से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक ने अपनी महंगी BMW कार को नहर में बहा दिया. और घटना का वीडियो बनाकर उसे TikTok पर भी डाल दिया. इस पूरे मामला का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार काफी दूर तक नहर में बहती हुई पानी के बीच में जाकर डूब गई। दरअसल इस युवक ने अपने पिता से जगुआर की मांग की थी। जब पिता से उसे जगुआर दिलाने से मना कर दिया तो उसने अपनी महंगी बीएमडब्ल्यू कार को भी नहर में बहा दिया. गांव के कुछ लोगों ने पानी में BMW को डूबते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद कार को बाहर निकला।