NDA से अलग हुए चिराग पासवान नीतीश कुमार पर अब खुलकर हमला कर रहे हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश ने हमेशा से ही उनकी पार्टी को आगे बढ़ने से रोका है. चिराग ने बताया कि जब उनके पिता राम विलास पासवान राज्यसभा के लिए अपना नामांकन कर रहे थे तब भी नीतीश कुमार भड़क गए थे. चिराग ने कहा कि उनके पिता ने बीजेपी को साफ कह दिया था कि अगर फिर से 5 साल के लिए नीतीश सीएम बनते हैं तो ये राज्य के लिए एक बहुत बड़ी आपदा होगी. चिराग ने कहा कि बीजेपी के हाईकमान को इस बात की जानकारी दे दी गई थी.