फीफा चीफ ने दी मोदी को G-20 फुटबॉल जर्सी
Updated : Dec 02, 2018 12:59
|
Editorji News Desk
फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो ने प्रधानमंत्री मोदी को खास तोहफा दिया है। जियानी पिछले साल भारत में हुए फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के उद्घाटन समारोह में मोदी से नहीं मिल पाए थे. लिहाजा अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन में उन्होंने PM से मुलाकात की और उन्हें उनके ही नाम की G-20 जर्सी भेंट की। पीएम ने भी जियानी का शुक्रिया अदा करते हुए एक खास मैसेज ट्वीट किया।
Recommended For You