भोपाल: फिल्म छपाक पर आमने- सामने आए कांग्रेस-बीजेपी

Updated : Jan 10, 2020 15:42
|
Editorji News Desk

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक तरफ NSUI छपाक के समर्थन में फिल्म की टिकट बांट रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी तानाजी के समर्थन में मूवी टिकट बांट रही है. भोपाल की संगीत टॉकीज के अंदर दोनों फिल्मों में टक्कर है तो टॉकीज के बाहर दोनों पार्टियों में. कांग्रेस का कहना है कि विरोध ही करना है तो एसिड अटैकर्स और इस सोच का होना चाहिए तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि दीपिका देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी हुई लिहाजा लोगों को देशभक्तों की मूवी देखनी चाहिए.

DeepikaDeepika Padukone

Recommended For You