कोरोना काल में ऐसा है ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के कप्तानों का हाल

Updated : Apr 06, 2020 14:36
|
Editorji News Desk

कोरोना की वजह से क्रिकेट बंद है जनाब .. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की प्रैक्टिस नहीं... बेशक उनकी ये प्रैक्टिस किसी बड़े मैदान में नहीं चल रही हो... लेकिन हैंड आई कोऑर्डिनेशन को लेकर की जा रही इस प्रैक्टिस के लिए उनके घर का ये छोटा गलियारा भी काफी है... न्यूज़ीलैंड में 4 हफ्ते का लॉकडाउन है.. ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपने घर के गार्डन में क्रिकेट के जरिए टाइम पास करते दिखे... उन्होंने अपने कुत्ते को लाजवाब कैचिंग प्रैक्टिस भी कराई...

केन विलियम्सनकोरोना वायरसKANE WILLIAMSONएरॉन फिंचCOVID-19

Recommended For You