कोरोना की वजह से क्रिकेट बंद है जनाब .. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की प्रैक्टिस नहीं... बेशक उनकी ये प्रैक्टिस किसी बड़े मैदान में नहीं चल रही हो... लेकिन हैंड आई कोऑर्डिनेशन को लेकर की जा रही इस प्रैक्टिस के लिए उनके घर का ये छोटा गलियारा भी काफी है... न्यूज़ीलैंड में 4 हफ्ते का लॉकडाउन है.. ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपने घर के गार्डन में क्रिकेट के जरिए टाइम पास करते दिखे... उन्होंने अपने कुत्ते को लाजवाब कैचिंग प्रैक्टिस भी कराई...