इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, पार्टी को 1 महीने का दिया वक्त
Updated : May 28, 2019 16:45
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. खबरें चल रही हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़ गए हैं, इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि राहुल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अध्यक्ष पद का विकल्प ढूंढने के लिए 1 महीने का समय दिया है. कहा जा रहा है कि राहुल लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं पर वो अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते. मंगलवार को प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना देने के लिए मनाने की कोशिश की.
Recommended For You