सूरत की इमारत में लगी आग, कम से कम 19 छात्रों की मौत
Updated : May 24, 2019 18:56
|
Editorji News Desk
गुजरात के सूरत में तक्षशिला नाम के बिजनेस कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. खबर है कि इमारत की चौथी मंजिल पर कोचिंग इंस्टीट्यूट था, और हादसा के वक्त वहां कई छात्र मौजूद थे. सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, 4 लाख के मुआवजे का ऐलान भी किया है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सूरत में हुई त्रासदी से वो बहुत दुखी हैं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. पीएम ने कहा कि गुजरात सरकार को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है.
Recommended For You