उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने लव जिहाद पर पहली एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर देवरनिया थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा और IPC की धारा 504/ 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पिछले एक साल से छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाब बना रहा था।