Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro की पहली सेल शुरू

Updated : Jul 22, 2019 14:59
|
Editorji News Desk
शाओमी अपने ही प्रोडक्ट के साथ कॉम्पिटिशन करते हुए कई स्मार्टफोस मार्केट में उतार चुका है. पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro की पहली सेल सोमवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट के साथ mi.com और शाओमी के होम स्टोर्स पर उपलब्ध है. अपनी पहली सेल पर कंपनी कस्टमर्स को आकर्षक ऑफर्स देकर लुभाने की कोशिश में भी है. फोन खरीदने पर एयरटेल के सबस्क्राइबर्स को डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा.
स्मार्टफोन

Recommended For You