देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,500 के पार चली गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1400 के पास पहुंच गया है. लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि सरकार ने दिल्ली में कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंधों को कम कर दिया. हालांकि भीड़भाड़ और नियमों के उल्लंघन के बाद दिल्ली में कई शराब की दुकानें बंद हो गई हैं. लगभग 40 दिनों से जारी लॉकडाउन ने भी इक्विटी बाजारों में दहशत पैदा कर दी है, सेंसेक्स ने सोमवार को करीब 2000 अंक गवाएं. देखिए आज के बड़े अप्डेट्स विक्रम चंद्रा के साथ.