दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास एक 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फुटेज में कथित हत्यारे को युवक को तीन गोलियां मारने के बाद अपने मोबाइल फोन में मृतक की फोटो लेते हुए देखा जा सकता है। 30 सेकेंड की वीडियो क्लिप में कथित हत्यारे ने एक पीले रंग की टी-शर्ट और उसके चेहरे पर सफेद गमछा लपेटा हुआ है और उसे हाथ में बंदूक लेकर एक आदमी का पीछे भागते देखा जा सकता है। हत्या की यह सारी वारदात गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी