भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी टी20 मैच नहीं जीती है. ऐसे में भारत इस रिकॉर्ड को बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 हुए, भारतीय टीम 8 में जीती. वहीं दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली है. धर्मशाला में मैच के समय शाम को बारिश हो सकती है. इस मैदान पर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. भारत के पास विराट कोहली तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक होंगे. भारत के प्लेइंग 11 में विराट कोहली, रोहित शर्मा, धवन, केएल राहुल के साथ साथ श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पर उतरेंगे.