महाराष्ट्र: कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से 5 लोगों की मौत
Updated : Nov 01, 2018 21:00
|
Editorji News Desk
महाराष्ट्र के ठाणे में एक कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई... मरने वालों में 2 दमकल के कर्मी भी शामिल है...पुलिस के मुताबिक ठाणे के नेतीवली में 3 मज़दूर सफाई के लिए कुएं में उतरे थे...जिसके बाद वो वापस नही आए...स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी....मौके पर पहुंचे दमकल के दो जवान मजदूरों को ढूंढने के लिए कुएं के भीतर उतरे लेकिन वह भी इससे बाहर नहीं आए...पुसिल ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को बाहर निकाला...और कुएं के पानी को जांच के लिए भेज दिया है...
Recommended For You