तेलंगाना में बाढ़ के हालात, गोदावर नदी ने पार किया थर्ड वार्निंग लेवल

Updated : Aug 17, 2020 09:54
|
Editorji News Desk

तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. राजधानी हैदराबाद के साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. यहां कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. यहां पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के तीसरे निशान को भी पार कर गया है. रविवार शाम 3 बजे तक गोदावरी का जल स्तर 53.7 फीट पर पहुंच गया. नदी का पानी अब शहरों में भी भरना शुरू हो गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF को तैनात किया गया है. वारंगल और भूपालपल्ली जिलों में निचले इलाके और करीब 500 घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. वहीं मौसम विभाग ने तेलगांना के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

तेलंगाना

Recommended For You