भारी बारिश से पानी पानी हुआ मंदिर... वीडियो VIRAL

Updated : Sep 17, 2019 16:49
|
Editorji News Desk

ये तस्वीरें आंध्र प्रदेश के करनूल की हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर से पानी कितने तेज बहाव से निकल रहा है. दरअसल जबरस्त बारिश की वजह से यहां के मशहूर महानदीश्वर मंदिर में पानी घुस चुका है. पूरा मंदिर परिसर पानी पानी है. भारी बारिश से करनूल की कुंडू नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, बाढ़ का पानी मंदिर समेत कई इलाकों में घुस चुका है. प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों को खाली करने को कहा है. 

आंध्र प्रदेशबाढ़भारी बारिश

Recommended For You