राबड़ी देवी का विवादित बयान- मोदी को कहा 'जल्लाद'
Updated : May 08, 2019 16:12
|
Editorji News Desk
आरजेडी नेता व पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने विवादित बयान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा दुर्योधन कहे जाने के संबंध में पूछे जाने पर राबड़ी देवी ने कहा है कि 'उन्होंने दुर्योधन बोल के गलत किया है. राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जल्लाद' बताया है. और साथ ही कहा कि जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होंगे, खूंखार होंगे.' इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जदयू पर भी निशाना साथा. उन्होंने इन दोनों पार्टियों को 'नाले का कीड़ा' बताया है.
Recommended For You