BJP में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर, गुजरात डिप्टी CM से की मुलाकात

Updated : May 27, 2019 21:07
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को छोड़ने वाले अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, सोमवार को अल्पेश ठाकोर की गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात के बाद से ये कयास लगाए जा रहे है. खबरों के मुताबिक जल्द ही अल्पेश ठाकोर अपने तीन-चार अहम साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. अल्पेश गुजरात में उभरते हुए ओबीसी नेता हैं और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे. अल्पेश ठाकोर अभी गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी हैं.
गुजरातविधानसभाचुनावओबीसी आरक्षणओबीसीबीजेपीकांग्रेसअल्पेशठाकुरबीजेपी में शामिलकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी

Recommended For You