मलेशिया के पूर्व सुल्तान ने दिया 'तीन तलाक'
Updated : Jul 25, 2019 10:58
|
Editorji News Desk
अपने हमसफर को तीन तलाक देकर उनसे राहें जुदा करना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे कई मुस्लिम देशों में भी होता है. मलेशिया के पूर्व सुल्तान मोहम्मद फिफ्थ ने रूसी सुंदरी रिहाना ओक्साना को निकाह के कुछ महीने बाद ही तलाक दे दिया. सुल्तान के वकील ने कहा कि इस्लामिक कोर्ट ने तलाकनामा जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मिस मॉस्को रहीं रिहाना अभी भी खुद को सुल्तान की बेगम मानती हैं. रिहाना सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं. जिनमें उनका दो महीने का बेटा भी साथ में है. रिहाना ओक्साना से शादी करने के बाद उठे विवाद के बीच मोहम्मद ने अपना सुल्तान का पद भी छोड़ दिया था.
Recommended For You