मंच पर रो पड़े पूर्व PM एचडी देवगौड़ा और उनके बेटे-पोते
Updated : Mar 14, 2019 10:32
|
Editorji News Desk
कर्नाटक के हासन में एक चुनावी रैली में जनता दल सेक्यूलर के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मंच पर रो पड़े। इसी दौरान उनके बड़े बेटे एच डी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े। दरअसल देवगौड़ा के दोनों पोतों निखिल कुमारस्वामी और प्रज्वल को मांड्या और हासन से पार्टी ने टिकट दिया है। जिसके बाद उन पर वंशवाद के आरोप लगे। इसी आरोप से वे आहत हो गए। दूसरी तरफ बीजेपी ने इस वाक्ये को राजनीतिक ड्रामा करार दिया।
Recommended For You