राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि अगर बिहार में उनके गठबंधन को सत्ता मिली तो सूबे में चार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. कुशवाहा के मुताबिक इसमें से एक दलित, एक अतिपिछड़ा, एक अल्पसंख्यक और एक सवर्ण समाज होगा. साथ ही इनमें से एक पद पर महिला भी होंगी. बीती सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कुशवाहा बोले कि उन्होंने केवल वोट बैंक की राजनीति की और इन लोगों ने बिहार के गरीबों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया.