लोकसभा में आज पेश होगा तीन तलाक पर नया विधेयक

Updated : Jun 21, 2019 08:39
|
Editorji News Desk
17वीं लोकसभा में मोदी सरकार की ओर से आज 'तीन तलाक' की प्रथा पर पाबंदी लगाने के लिए नया विधेयक पेश किया जाएगा. लोकसभा से जुड़ी कार्यवाही सूची के मुताबिक 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' लोकसभा में पेश किया जाएगा. पिछले महीने 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधेयक निष्प्रभावी हो गया था क्योंकि यह राज्यसभा में लंबित था. मुस्लिम महिला अध्यादेश, 2019 के तहत तीन तलाक के तहत तलाक अवैध, अमान्य है और पति को इसके लिए तीन साल तक की कैद की सजा हो सकती है.
मोदीसरकारट्रिपलतलाकतीनतलाकनरेंद्रमोदीरविशंकरप्रसादपीएमनरेंद्रमोदीकानूनमंत्रीसांसद

Recommended For You