एक निर्वाचित सरकार के मुखिया के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 20 साल पूरे कर लिए हैं. मोदी का ये सफर 7 अक्टूबर 2001 को तब शुरू हुआ था जब उन्होंने गुजरात के सीएम पद की पहली बार शपथ ली.तब से अब तक वो पहले गुजरात और अब देश की बागडोर संभाल रहे हैं. मोदी साल 2002, 2007 और 2012 में तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद 2013 में बीजेपी ने उन्हें अपना पीएम कैंडिडेट चुना और उनके नेतृत्व में साल 2014 में पहली बार बीजेपी ने अपने बूते केंद्र में सरकार बनाई. मोदी ने ये करिश्मा 2019 के आम चुनाव में भी दोहराया और एक बार फिर ना केवल बीजेपी को जीत मिली बल्कि पहले से ज्यादा सीटें भी प्राप्त हुईं. ऐसा भी नहीं है कि 20 साल के इस सफर के दौरान केवल उपलब्धियां ही मोदी के खाते में रही हैं. उनके कई फैसले भी विवादों में रहे हैं और उनकी कट्टर छवि को लेकर भी अक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में टिप्पणी होती रहती है.