बंगाल में 7, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन... कुल केस 1.5 लाख पार

Updated : Aug 28, 2020 18:23
|
Editorji News Desk

पश्चिम बंगाल सरकार ने 7, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है, इन तीनों दिन राज्य में आने जाने वाली विमान सेवाएं भी बंद रहेंगी. राज्य सरकार ने इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है, इसमें 6 शहरों से बंद उड़ानों में भी ढील देने की बात है. अब दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से पश्चिम बंगाल में उड़ानें आ जा सकेंगी. हालांकि फिलहाल हफ्ते में 3 दिन के लिए इन शहरों से फ्लाइट्स को इजाजत दी गई है. 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल कोरोना केस डेढ़ लाख के पार हो गए हैं तो वहीं 3 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. शुक्रवार दोपहर तक राज्य में 26 हजार 700 के करीब एक्टिव केस थे तो वहीं अबतक 1 लाख 21 हजार से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं. 

पश्चिम बंगालममता सरकारपूर्ण लॉकडाउन

Recommended For You