AAP का आरोप: AC कार में बैठ हमशक्ल से रोड शो करा रहे गंभीर
Updated : May 10, 2019 22:08
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने चुनाव प्रचार के लिए अपने डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि, गंभीर अपने रोड शो में एसी कार में बैठे थे, जबकि जनता उनके हमशक्ल को गंभीर समझकर मालाएं पहना रही थी. सिसोदिया ने कहा कि कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है.
Recommended For You