मुस्लिम युवक से मारपीट पर गौतम हुए 'गंभीर', कहा- बेहद घटिया

Updated : May 27, 2019 14:27
|
Editorji News Desk
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर खासे नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया और लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई. गौतम गंभीर ने कहा कि गुरुग्राम की घटना बेहद ही घटिया है. इसके साथ ही उन्होंने गुरुग्राम पुलिस से इस घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है. गौतम गंभीर ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यहां जावेद अख्तर ने "ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे" जैसा गीत लिखा है तो वहीं राकेश मेहरा ने 'अर्जियां' गीत लिखी है.
गुरुग्रामगौतमगंभीर

Recommended For You