गौतम गंभीर शर्त लगाने को तैयार, धोनी का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा

Updated : Aug 17, 2020 14:23
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर धोनी के नाम दर्ज एक नायाब रिकॉर्ड के लिए शर्त लगा सकते हैं. उनका दावा है कि वो रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा. गंभीर के मुताबिक धोनी का ये रिकॉर्ड है ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान बनने का. एक प्रोग्राम में गंभीर ने कहा कि वो रिकॉर्ड हमेशा के लिए उनके नाम रहेगा, ये मैं शर्त लगा सकता हूं. उन्होंने कहा कि 100 शतकों का, रोहित से ज्यादा डबल हण्ड्रेड का रिकॉर्ड टूट सकता है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि फिर कोई भारतीय कप्तान T-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकता है.

टीम इंडियाcricket newsगौतम गंभीरMS DhoniGautam Gambhirteam indiaएमएस धोनी

Recommended For You