सड़क पर नहीं हवा में चलेगी टैक्सी, एयर टैक्सी का हुआ सफल परीक्षण
Updated : May 16, 2019 23:15
|
Editorji News Desk
जर्मन बेस्ड स्टार्टअप कंपनी लिलियम ने अपनी 5 सीटर एयर टैक्सी का सफल परीक्षण किया है. यह दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी है. कंपनी लिलियम जेट को बनाकर ऑन-डिमांड एयर टैक्सी सर्विस को शुरू करना चाहती है. कंपनी इसके लिए उबर के तर्ज पर ऐप भी डिजाइन कर रही है. ऐप से यूजर इसके नजदीकी लैंडिग पैड से टैक्सी बुक कर सकेंगे. कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 तक इस फ्लाइंग टैक्सी का पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाए. लिलियम के मुताबिक, इसकी 300 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और सिंगल चार्जिंग में 300 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता इसे दूसरे कॉम्पिटिटर से बेहतर बनाती है.
Recommended For You