दीवाली ऑफर्स के तहत भारत में ऐपल स्टोर पर कंपनी तोहफे में AirPods दे रही है. इस ऑफर के तहत आप पाएंगे Apple AirPods वो भी बिल्कुल मुफ्त. यह दीवाली ऑफर अगले सप्ताह यानी 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए आपको Apple iPhone 11 खरीदना होगा. जी हां, आईफोन 11 खरीदने पर आप ऐपल AirPods फ्री पा सकते हैं.