देश में कोरोना की रफ्तार कितनी तेज है इसकी गवाही आंकड़े देते हैं....भारत ने बीते 18 मई को एक लाख कोरोना मरीजों का आंकड़ा पार किया था...इसके बाद 2 लाख तक का सफर तय करने में दो हफ्ते लगे...लेकिन 3 लाख मरीजों के आंकड़े तक पहुंचने में हमारे देश को मगह 11 दिन लगे... इस बीच भारत दुनिया में छठे स्थान से उछलकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. गंभीर मरीजों के मामले में तो एक हफ्ते से भारत दूसरे स्थान पर बना ही हुआ है...आइए आंकड़ों के आईने में समझते हैं 3 लाख मरीजों का सफर
हेडर- 3 लाख केसों का सफर
1-100 -- 45 दिन
100-1000 -- 14 दिन
1000-10,000 -- 16 दिन
10,000-20,000 -- 8 दिन
20,000 - 30,000 - 7 दिन
30,000-40,000 -- 4 दिन
40,000 - 50,000 --- 3 दिन
50,000 to 75,000: 7 दिन
75,000 to 1,00,000: 6 दिन
1 लाख से 2 लाख: 15 दिन
2 लाख से 3 लाख: 11 दिन
भारत ने 3 लाख मरीजों का सफर 134 दिनों में तय किया...अब ये भी देख लेते हैं कि दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मुकाबले भारत की क्या स्थिति है
देश 3 लाख तक आंकड़े
अमेरिका 76 दिन
ब्राजील 85 दिन
रूस 90 दिन
भारत 134 दिन
ये आंकड़े थोड़ी उम्मीद बंधाते हैं लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि भारत में अब तीसरे नंबर पर काबिज रूस से ज्यादा रोजाना केस आ रहे हैं...अब जान लेते हैं कौन हैं देश के वो टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं
राज्य मरीज
महाराष्ट्र 1,01,141
तमिलनाडु 40,698
दिल्ली 36,324
गुजरात 22, 527
उत्तर प्रदेश 12,616
जाहिर है देश को कोरोना से जंग में अभी लंबा सफर तय करना है...जितनी जिम्मेदारी सरकार की है उतनी ही हमारी भी है.