पैतृक गांव के हर परिवार को देंगे ₹10 लाख देंगे KCR !

Updated : Jul 23, 2019 13:06
|
Editorji News Desk
अजीबोगरीब फैसलों के लिए चर्चा में रहने वाले तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने नया ऐलान किया है. राव ने अपने पैतृक गांव चिंतामडाका के सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. चंद्रशेखर राव सोमवार को अपने पैतृक गांव के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि गांव वाले इस पैसे से कुछ भी खरीदने को आजाद हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस राशि को मंजूरी दे देंगे. केसीआर के इस एलान से राज्य के राजस्व पर करीब 2 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा.
राजस्वमुख्यमंत्रीकेचंद्रशेखररावतेलंगाना

Recommended For You