पर्यावरण से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अच्छी पहल की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फैसला किया है कि वह अपने कैम्पस के अन्दर की सड़कों को बनाने में रीसाइकल किए गए प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगा. इसके लिए एयरपोर्ट करीब 11 टन वेस्ट प्लास्टिक बेंगलुरु महानगर पालिका से लेगा. पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ साथ प्लास्टिक का इस्तेमाल फायदेमंद भी है. इसके जरिए Water-Logging को रोका जा सकता है और सड़क बनाने का खर्च भी कम होगा.