रोजगार पर गोलमोल, 2 करोड़ नौकरी मिलने का दावा

Updated : Feb 01, 2019 16:19
|
Editorji News Desk
मोदी सरकार के अंतरिम बजट में कई सेक्टरों में राहत की बौछार होने के बावजूद रोजगार के मुद्दे पर कुछ खास नहीं रहा। रोजगार के आंकड़ों पर घिरी सरकार ने ऐलान किया कि अभी तक मुद्रा योजना के तहत 5 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं। पीयूष गोयल ने दावा किया कि EPFO के अनुसार 2 करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी मिली है । वित्त मंत्री ने कहा कि आज युवा सिर्फ नौकरी नहीं कर रहा है बल्कि नौकरियां दे भी रहा है।
अंतरिमबजटपीएमनरेंद्रमोदीपीयूषगोयलवित्तमंत्रीमोदीसरकारवित्तमंत्रालय

Recommended For You