14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर सर्च ईंजन गूगल ने भी खास अंदाज में डूडल बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। 'Walking Trees' थीम पर बने इस डूडल में जंगलों को बचाने और पेड़ों की कटाई रोकने का संदेश दिया गया है। पेड़ों को चलते और जूते पहने इस तस्वीर को गुरुग्राम की 7 साल की छात्रा दिव्यांशी सिंघल ने बनाया है। दरअसल, हर साल गूगल की ओर से डूडल के कॉम्पीटिशन रखवाया जाता है। इस साल इस प्रतियोगिता की थीम 'When I grow up, I hope...' रखी गई थी।