बाल दिवस पर गूगल का डूडल, पेड़ों को पहनाए जूते

Updated : Nov 14, 2019 13:01
|
Editorji News Desk

14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर सर्च ईंजन गूगल ने भी खास अंदाज में डूडल बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। 'Walking Trees' थीम पर बने इस डूडल में जंगलों को बचाने और पेड़ों की कटाई रोकने का संदेश दिया गया है। पेड़ों को चलते और जूते पहने इस तस्वीर को गुरुग्राम की 7 साल की छात्रा दिव्यांशी सिंघल ने बनाया है। दरअसल, हर साल गूगल की ओर से डूडल के कॉम्पीटिशन रखवाया जाता है। इस साल इस प्रतियोगिता की थीम 'When I grow up, I hope...' रखी गई थी।

Recommended For You