कोरोना के खिलाफ जंग में उतरा Google, दान देगा 800 मिलियन डॉलर

Updated : Mar 30, 2020 13:26
|
Editorji News Desk

तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के कई बड़े कारोबारी मदद के लिए आगे आए है. अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल कोरोना वायरस की इस लड़ाई में 800 मिलियन डॉलर दान करेगी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 2 से 3 मिलियन फेस मास्क का उत्पादन करने के लिए मैगिड ग्लोव एंड सेफ्टी के साथ काम कर रही है और कंपनी वेंटिलेटर जैसे मेडिकल इक्यूपमेंट्स के प्रोडक्शन बढ़ाने में भी मदद करेगी. पिचाई ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सक्रिय छोटे और मझोले कारोबारियों को Google ऐड क्रेडिट में 340 मिलियन डॉलर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन व कई सरकारी एजेंसियों को 250 मिलियन डॉलर की विज्ञापन सहायता उपलब्ध कराएगी.

 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आई Google, दान करेगी 800 मिलियन डॉलर 

गूगल

Recommended For You